(92 )भारतीय संविधान के किस अध्याय में मौलिक अधिकारों का उल्लेख है ?
(अ )तीसरे अध्याय में (ब )चौथे अध्याय में
(92) Which chapter of the Indian Constitution mentions fundamental rights?
(A) in the third chapter (B) in the fourth chapter
(93 )भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार दिए गए है ?
(अ )6 (ब )5
(93) How many fundamental rights are given to citizens in Indian constitution?
(A) 6 (B) 5
(94 )मूल संविधान में एक नया भाग चौथा 'अ ' कब जोड़ा गया ?
(अ )42वें संविधान संशोधन 1976 (ब )36वें संविधान संशोधन अधिनियम 1975
(94) When was the fourth 'A' a new part added to the original constitution?
(A) 42nd Constitution Amendment 1976 (B) 36th Constitution Amendment Act 1975
(95 )भारतीय संविधान का नया भाग चौथा 'अ ' में क्या है ?
(अ )इसमें नागरिकों के 10 मूल कर्त्तव्य का उल्लेख है।
(ब )इसमें नागरिकों के मौलिक अधिकार बढ़ा दिए गए है।
(95) What is the new part of Indian constitution in fourth 'A'?
(A) It mentions 10 basic duties of citizens.
(B) Fundamental rights of citizens have been increased in this.
(96 )भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व का वर्णन किस अध्याय में किया गया है ?
(अ )तीसरे अध्याय में (ब )चौथे अध्याय में
(96) In which chapter is the Directive Principle of State Policy described in the Indian Constitution?
(A) in the third chapter (B) in the fourth chapter
(97 )राज्य के नीति निर्देशक तत्व का क्या मतलब है ?
(अ )राज्य में शासन चलाने के मूलभूत सिद्धांत को राज्य का नीति निर्देशक तत्व कहते है।
(ब )राज्य में शासन चलाने हेतु न्यायलय द्वारा बाध्यता को राज्य का नीति निर्देशक तत्व कहते है।
(97) What does the Directive Principle of State Policy mean?
(A) The fundamental principle of governance in the state is called Directive Principle of State Policy.
(B) Obligation by the court to govern the state is called Directive Principle of State Policy.
(98 )भारतीय संविधान के 37वें अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्व के बारे में क्या कहा गया है ?
(अ )राज्य के नीति निर्देशक तत्व को किसी न्यायलय द्वारा बाध्यता नहीं दी जा सकेगी।
(ब )राज्य के नीति निर्देशक तत्व को किसी न्यायलय द्वारा बाध्यता दी जा सकेगी।
(98) What does the 37th article of the Indian Constitution say about the Directive Principle of State Policy?
(A) The directive element of state policy will not be binding on any court.
(B) The directive element of the policy of the state can be bound by any court.
(99 ) भारतीय न्यायपालिका की स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित है क्योंकि
(अ )भारतीय न्यायपालिका को व्यवस्थापिका के नियंत्रण से पूर्णतः मुक्त रखा गया है।
(ब )भारतीय न्यायपालिका को व्यवस्थापिका के नियंत्रण में रखा गया है।
(99) The independence and impartiality of the Indian judiciary is ensured because
(A) The Indian judiciary has been kept completely free from the control of the administrator.
(B) The Indian judiciary is placed under the control of the administrator.
(100 )भारतीय न्यायपालिका की स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता किस परंपरा के अनुकूल है ?
(अ )संघीय (ब )किसी के नहीं
(100) In what tradition is the independence and impartiality of the Indian judiciary compatible?
(A) Federal (B) None
(101 )भारत में किस तरह के नागरिकता की व्यवस्था है ?
(अ )एकल (ब )कुछ और
(101) What type of citizenship is there in India?
(A) Single (B) Some more
उत्तर -अ ,अ ,अ ,अ ,ब ,अ ,अ ,अ ,अ ,अ
Answer - A, A, A, A, B, A, A, A, A, A
No comments:
Post a Comment