(199 )भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?
(अ )अनुच्छेद 12 से 35 तक (ब )अनुच्छेद 12 से 37 तक
(199) Which article of Indian constitution describes fundamental rights?
(A) Articles 12 to 35 (B) Articles 12 to 37
(200 )भारतीय संविधान के किस अध्याय को भारत का अधिकार पत्र कहा जाता है ?
(अ )अध्याय 4 को (ब )अध्याय 3 को
(200) Which chapter of the Indian Constitution is called the Charter of India?
(A) Chapter 4 (B) Chapter 3
(201 )भारतीय संविधान के अध्याय तीन को भारत का अधिकार पत्र कहा जाता है क्योंकि
(अ )इस अध्याय में मौलिक अधिकारों का वर्णन है।
(ब )इस अध्याय में मौलिक कर्त्तव्यों का वर्णन है।
(201) Chapter three of the Constitution of India is called the Charter of India because
(A) This chapter describes fundamental rights.
(B) This chapter describes the fundamental duties.
(202 )भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की परिभाषा
(अ )दी गई है। (ब )नहीं दी गई है।
(202) Definition of Fundamental Rights in Indian Constitution
(A) is given. (B) is not given.
(203 )भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों को अंगीकार किस पद्धति का अनुकरण करते हुए किया गया है ?
(अ )ब्रिटिश पद्धति का (ब )अमेरिकन पद्धति का
(203) The Indian constitution has been adopted by following which system of fundamental rights?
(A) British system (B) American system
(204 )भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों को किस रूप में अपनाया गया है ?
(अ )संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के रूप में (ब )राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त अधिकारों के रूप में
(204) In what form are the fundamental rights adopted in the Indian Constitution?
(A) as rights conferred by the Constitution (B) as rights conferred by the President
(205 )भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों के बारे में क्या सही है ?
(क )मौलिक अधिकार नागरिकों के सामाजिक तथा व्यक्तिगत जीवन को पूर्ण सुरक्षा देता है।
(ख )मौलिक अधिकारों के कारण ही नागरिक अपनी मानसिक , सामाजिक तथा राजनीतिक जीवन को पूर्ण सफल कर सकता है।
(ग )मौलिक अधिकार ही शासन की गतिविधियों तथा शक्तियों पर अंकुश लगाता है।
(घ )उपर्युक्त सभी
(205) What is right about the fundamental rights mentioned in the Indian Constitution?
(A) Fundamental right gives full protection to the social and personal life of the citizens.
(B) Only by virtue of fundamental rights can a citizen make his mental, social and political life successful.
(C) Fundamental rights only curb the activities and powers of governance.
(D) All of the above
(206 )किसने कहा था कि नागरिकों को भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार ,अमेरिकन संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के जैसा ही प्राकृतिक और अप्रतिदेय है?
(अ )मुख्य न्यायाधीश सुब्बाराव (ब )न्यायमूर्ति जगमोहन रेड्डी
(206) Who said that the rights conferred by the Indian Constitution to the citizens are as natural and non-refundable as the rights conferred by the American Constitution?
(A) Chief Justice Subbarao (B) Justice Jagmohan Reddy
(207 )भारतीय संविधान का तीसरा भाग संसार के अन्य संविधानों के मौलिक अधिकारों वाले भाग से
(अ )अधिक बड़ा है (ब )छोटा है
(207) The third part of the Indian Constitution from the fundamental rights part of other constitutions of the world.
(A) is too big (B) is small
(208 )भारतीय संविधान के तीसरे भाग में कुल कितने अनुच्छेद है ?
(अ )24 (ब )26
(208) How many Articles are there in the third part of Indian Constitution?
(A) 24 (B) 26
(209 )भारत के मूल संविधान में कितने प्रकार के मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?
(अ )सात (ब )छह
(209) How many fundamental rights are described in the original constitution of India?
(A) seven (B) six
(210 )भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का सभी उपबंध वर्णित है -
(अ )अत्यंत विस्तार से (ब )बहुत ही संक्षेप में
(210) All the provisions of Fundamental Rights are described in the Indian Constitution -
(A) in great detail (B) very briefly
(211 )क्या भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों पर सीमाएँ या अंकुश भी लगाई गयी है ?
(अ )हाँ ,लगाई गयी है (ब ) नहीं ,नहीं लगाई गयी है
(211) Are there limitations or restrictions on the fundamental rights mentioned in the Indian Constitution?
(A) Yes, is installed (B) No, it is not
उत्तर -अ ,ब ,अ ,ब ,अ ,अ ,घ ,अ ,अ ,अ ,अ ,अ ,अ
Answer - A, B, A, B, A, A, D, A, A, A, A, A, A
No comments:
Post a Comment