(376 )अमेरिकन न्यायपालिका दैहिक स्वतंत्रता के मामले में संवैधानिक प्रावधानों के अतिरिक्त नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतो को भी ध्यान में रखती है और भारत में यह स्थिति
(अ )अमेरिका के ही समान है। (ब )बिल्कुल अमेरिका के विपरीत है।
(376) The American judiciary considers the principles of natural justice in addition to constitutional provisions in the case of somatic freedom and this situation in India
(A) is similar to the US. (B) is exactly the opposite of America.
(377)भारत में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत किसी व्यक्ति के दैहिक स्वतंत्रता के सम्बन्ध में निर्णय कौन ले सकता है?
(अ )केवल विधानमंडल (ब )केवल सर्वोच्च न्यायालय
(377) Under Article 21 of Indian Constitution in India, who can take a decision regarding the physical freedom of a person?
(A) Only the Legislature (b) only Supreme Court
(378 )भारत में भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 किस पर अंकुश लगाती है और किस पर नहीं ?
(अ )विधानमंडलों के ऊपर अंकुश नहीं लगाती है किन्तु कार्यपालिका के ऊपर अंकुश लगाती है।
(ब ) कार्यपालिका के ऊपर अंकुश नहीं लगाती है किन्तु विधानमंडलों के ऊपर अंकुश लगाती है।
(378) In Article 21 of the Indian Constitution, what prevents and curses?
(A) does not curb the Legislature but curb the Executive.
(B) does not curb executive, but curb over the legislatures.
(379)भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के दैहिक स्वतंत्रता के सम्बन्ध में निर्णय लेने के लिए सर्वोच्च न्यायालय
(अ )शक्तिशाली है। (ब )शक्तिहीन है।
(379) Supreme Court to decide on the subjective freedom of Article 21 of Indian Constitution
(A) is Powerful. (B) is powerless.
(380) भारत में कौन-सा अधिकार कार्यपालिका को नहीं है ?
(अ )बिना विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के किसी व्यक्ति की जान ले लेना
(ब )बिना विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के किसी की संपत्ति छीन लेना
(स )उपर्युक्त दोनों
(380) Which rights do not the executive have in India?
(A) take the life of an individual procedure established by law without
(B) Take away the property of anyone in the process established by law without
(C) Both of the above
(381)एस. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य के निर्णय के समय सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि
(अ )अनुच्छेद 21 में उपबंधित दैहिक स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 के विभिन्न स्वतंत्रताओं से भिन्न तथाअतिरिक्त है।
(ब )अनुच्छेद 21 में उपबंधित दैहिक स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 के विभिन्न स्वतंत्रताओं से न भिन्न है और न ही अतिरिक्त है।
(381) At the time of the decision of S. K. Gopalan Vs. Madras State, the Supreme Court had said that
(A) The physical freedom provided in Article 21 is different from the different freedoms of Article 19 and in addition.
(B) The physical freedom provided in Article 21 is neither different from the different freedoms of Article 19 and is nor additional.
(382)मेनका गाँधी बनाम भारत संघ के निर्णय के समय सर्वोच्च न्यायालय में बहुमत का मत था कि
(अ )अनुच्छेद 21 में दैहिक स्वतंत्रता अत्यधिक विस्तृत अर्थ में प्रयुक्त हुआ है।
(ब )अनुच्छेद 21 में दैहिक स्वतंत्रता अत्यन्त संक्षिप्त अर्थ में प्रयुक्त हुआ है।
(382) At the time of decision of Menka Gandhi Vs. Union of India the majority of the Supreme Court was of opinion that
(A) In Article 21, physical freedom is used in a very broad sense.
(B) In Article 21, physical freedom is used in very brief meanings.
(383)किसने और कब कहा था कि अनुच्छेद 21 की दैहिक स्वतंत्रता का अत्यधिक विस्तृत अर्थ उन अनेक अधिकारों को अच्छादित करती है जहाँ व्यक्ति की दैहिक स्वाधीनता का निर्माण होता है ?
(अ )सर्वोच्च न्यायालय ने मेनका गाँधी बनाम भारत संघ के निर्णय के समय
(ब )सर्वोच्च न्यायालय ने एस. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य के निर्णय के समय
(383) Who and when did he say that a detailed interpretation of Article 21's physical freedom confronts those many rights where a person's physical freedom is created?
(A) The Supreme Court, during the decision of Menka Gandhi Vs. Union of India
(B) The Supreme Court , At the time of decision of S.K. Gopalan Vs. Madras state
(384)किसने और कब कहा था कि व्यक्ति की दैहिक स्वाधीनता के निर्माण की दृष्टि से कुछ अधिकारों को मौलिक अधिकार के स्तर पर उठाया गया जिन्हें अनुच्छेद 19 द्वारा अतिरिक्त संरक्षण प्रदान किया गया है ?
(अ )सर्वोच्च न्यायालय ने मेनका गाँधी बनाम भारत संघ के निर्णय के समय
(ब )सर्वोच्च न्यायालय ने एस. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य के निर्णय के समय
(384) Who and when did that some rights were raised at the level of fundamental rights in terms of the creation of a person's physical freedom, which has been granted additional protection by Article 19?
(A) The Supreme Court, during the decision of Menka Gandhi Vs. Union of India
(B) The Supreme Court , At the time of decision of S.K. Gopalan Vs. Madras state
(385)भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में बन्दीकरण और नजरबंदी के विरुद्ध अधिकार का उल्लेख है ?
(अ )अनुच्छेद 22 में (ब )अनुच्छेद 29 में
(385) In which article of Indian Constitution, there is a mention of the right against the incarceration and internment?
(A) Article 22 (b) in Article 29
उत्तर -ब ,अ ,अ ,ब ,स ,अ ,अ ,अ ,अ ,अ
Answer -B, A, A, B, C, A, A, A, A, A
No comments:
Post a Comment