(269 )भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 के कानून के समक्ष समानता के सम्बन्ध में किसने कहा था कि कानून के समक्ष समानता का अर्थ यह है कि समान परिस्थितियों में सभी व्यक्तियों के साथ कानून का व्यवहार एक -सा होना चाहिए ?
(अ )जेनिग्ज (ब )ऑस्टिन
(269) Regarding equality before the law of Article 14 of the Constitution of India, who said that equality before the law means that the law should treat all persons in equal circumstances in the same way?
(A) Jennigues (B) Austin
(270 )भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 के कानून का समान संरक्षण वाला कथन क्या आश्वासन देता है ?
(अ )समान परिस्थितियों में समान व्यवहार का (ब )असमान परिस्थितियों में समान व्यवहार का
(270) What does the statement of law of Article 14 of the Indian Constitution give equal protection?
(A) Equal treatment in equal circumstances (B) Equal treatment in similar circumstances
(271 )भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 के कानून का समान संरक्षण का तात्पर्य है कि
(अ )अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कोई भी नागरिक समान रूप से न्यायालय की शरण ले सकता है। (ब )अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कोई भी नागरिक समान रूप से न्यायालय की शरण नहीं ले सकता है।
(271) The equal protection of the law of Article 14 of the Indian Constitution implies that
(A) Any citizen can equally take refuge in the court to protect his rights. (B) No citizen can equally take refuge in the court to protect his rights.
(272 )भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 के विधि संबंधी प्रावधान के बारे में किसने कहा था कि भारतीय संविधान
का अनुच्छेद 14 ऐसी परिस्थितियों की स्थापना करना चाहता है जिसके तहत स्वेच्छाचारी तथा भेदभावपूर्ण विधियों की रचना नहीं हो पायेगी न ही विधियों के प्रयोग में भेदभाव बरता जा सकेगा ?
(अ )एम. वी. पायली (ब )के. एम. मुंशी
(272) Who said about the provision of law of Article 14 of the Indian Constitution that the Indian Constitution
Article 14 seeks to establish the circumstances under which arbitrary and discriminatory laws will not be created, nor can discrimination be used in the use of laws?
(A) M. V. Payli (B) K. M. Munshi
(273 )भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि धर्म ,मूल ,वंश ,जाति ,लिंग ,जन्मस्थान अथवा इनमें से किसी एक के आधार पर भी किसी भी नागरिक के साथ भारतीय राज्य भेदभाव नहीं करेगा ?
(अ )अनुच्छेद 15 (ब )अनुच्छेद 16
(273) Which article of the Indian Constitution states that the Indian state shall not discriminate against any citizen on the basis of religion, origin, clan, caste, sex, place of birth or any one of them?
(A) Article 15 (B) Article 16
(274 )भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 15 में उल्लेखनीय अंतर यह है कि
(अ )अनुच्छेद 14 के अधिकार नागरिकों तथा गैर -नागरिकों दोनों को समान रूप से प्रदान किये गए है लेकिन अनुच्छेद 15 के अधिकार सिर्फ नागरिकों को ही प्रदान किये गए है।
(ब )अनुच्छेद 15 के अधिकार नागरिकों तथा गैर -नागरिकों दोनों को समान रूप से प्रदान किये गए है लेकिन अनुच्छेद 14 के अधिकार सिर्फ नागरिकों को ही प्रदान किये गए है।
(274) The notable difference between Article 14 and Article 15 of the Indian Constitution is that
(A) The rights of Article 14 have been granted to both citizens and non-citizens alike, but the rights of Article 15 have been conferred only on citizens.
(B) The rights of Article 15 have been granted to both citizens and non-citizens alike, but the rights of Article 14 have been conferred only on citizens.
(275 )भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 के अनुसार किसी भी भारतीय नागरिकों पर किन विषयों पर कोई पाबंदी ,शर्त या भेदभाव नहीं होगा ?
(क )सार्वजानिक भोजनालयों ,होटलों,दुकानों और सार्वजानिक मनोरंजन जगहों में प्रवेश पर
(ख )भारतीय राज्य की निधियों द्वारा आंशिक या पूर्ण रूप से व्यवस्थित कुओं ,तालाबों ,सड़कों पर (ग )भारतीय राज्य की निधियों द्वारा आंशिक या पूर्ण रूप से व्यवस्थित समान्य जनता के उपयोग के लिए समर्पित सार्वजानिक स्थानों पर
(घ )उपर्युक्त सभी
(275) According to Article 15 of the Indian Constitution, on which subjects there will be no restriction, condition or discrimination on any Indian citizen?
(A) On entry to public restaurants, hotels, shops and places of public entertainment
(B) On wells, ponds, roads, partially or wholly arranged by the funds of the Indian state (c) At public places dedicated to the use of the general public, partly or wholly arranged by the funds of the Indian state.
(D) All of the above
(276 )यदि भारतीय राज्य महिलाओं ,बच्चों, पिछड़ी जातियों के लिए विशेष प्रबंध करती है तो क्या अनुच्छेद 15 ऐसे प्रबंधों को रोकती है ?
(अ )नहीं ,अनुच्छेद 15 ऐसे प्रबंधों को नहीं रोकती है। (ब )हाँ ,अनुच्छेद 15 ऐसे प्रबंधों को रोकती है।
(276) If the Indian state makes special arrangements for women, children, backward castes, does Article 15 prohibit such arrangements?
(A) No, Article 15 does not prohibit such arrangements. (B) Yes, Article 15 prohibits such arrangements.
(277) यदि भारतीय राज्य बच्चों तथा महिलाओं के लिए अलग पार्क आदि बनाती है तो क्या यह अनुच्छेद 15 का उल्लंघन माना जायेगा ?
(अ )नहीं (ब )हाँ
(277) If the Indian state makes separate parks etc. for children and women, will it be considered a violation of Article 15?
(A) No (B) Yes
(278 )बाल विवाह ,बहु विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए भारतीय राज्य को
(अ )विशेष कानून बनाने का अधिकार है। (ब )विशेष कानून बनाने का अधिकार नहीं है।
(278) To prevent the Indian state from malpractices like child marriage, polygamy
(A) The right to make special laws. (B) It is not right to make special laws.
(279 )भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 का महत्व किन कारणों से स्थापित होता है ?
(क )यह हानिकारक भेदभाव को क्षीण करता है।
(ख )यह इकहरी नागरिकता की भावना को प्रोत्साहित करती है।
(ग )यह समाज में समानता तथा भ्रातृत्व की स्थापना में योगदान देती है।
(घ )उपर्युक्त सभी
(279) For what reasons is the importance of Article 15 of the Indian Constitution established?
(A) It attenuates harmful discrimination.
(B) It encourages a sense of single citizenship.
(C) It contributes to the establishment of equality and fraternity in the society.
(D) All of the above
(280 )भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 भारतीय राज्य के
(अ )न्यायोचित भेदभाव का निषेध नहीं करता है। (ब )अनुचित भेदभाव का निषेध नहीं करता है।
(280) Article 15 of the Indian Constitution of the Indian state
(A) does not prohibit justified discrimination. (B) does not prohibit unfair discrimination.
(281 )भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 भारतीय राज्य के
(अ )न्यायोचित भेदभाव की आज्ञा को वर्जित करता है। (ब )अनुचित भेदभाव की आज्ञा को वर्जित करता है।
(281) Article 15 of the Indian Constitution of the Indian state
(A) prohibits the order of justified discrimination. (B) prohibits the order of unfair discrimination.
उत्तर -अ ,अ ,अ ,अ ,अ ,अ ,घ ,अ ,अ ,अ ,घ ,अ ,ब
Answer - A, A, A, A, A, A, D, A, A, A, D, A, B
No comments:
Post a Comment