(233 )अमेरिकी संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों तथा भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिकअधिकारों में
(अ )अंतर है। (ब )कोई अंतर नहीं है।
(233) Fundamental rights conferred by the US Constitution and fundamental rights conferred by the Indian Constitution.
(A) are the difference. (B) There is no difference.
(234 )अमेरिकी संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार
(अ )पूर्ण तथा निरंकुश है। (ब )उन पर कोई प्रत्यक्ष बंधन नहीं लगाए गए है। (स )इनमें से कोई नहीं
(234) Fundamental Rights conferred by the US Constitution
(A) is complete and autocratic. (B) No direct bond has been imposed on them. (C) None of these
(235 )भारतीय संविधान में वर्णित प्रत्येक मौलिक अधिकार के संबंध में क्या सही है ?
(अ ) प्रत्येक मौलिक अधिकार के साथ विस्तृत बंधन तथा मर्यादाएँ भी लगाई गयी है।
(ब )प्रत्येक मौलिक अधिकार पर भारतीय राज्य द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते है।
(स )इनमें से कोई नहीं
(235) What is correct with respect to every fundamental right mentioned in the Indian Constitution?
(A) Extensive bonding and dignity have also been imposed with each fundamental right.
(B) Every fundamental right can be banned by the Indian state.
(C) None of these
(236 )भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार
(अ )सीमित है , निरंकुश नहीं (ब )निरंकुश है ,सीमित नहीं
(236) Rights conferred by the Constitution of India.
(A) limited, not autocratic (B) autocratic, not limited
(237 )भारतीय संविधान में वर्णित प्रत्येक मौलिक अधिकार पर भारतीय राज्य द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते है तो क्या ये अधिकार मौलिक है ?
(अ )हाँ ,मौलिक है। (ब )नहीं ,मौलिक नहीं है।
(237) Every fundamental right mentioned in the Indian Constitution can be banned by the Indian state, so is this right fundamental?
(A) Yes, fundamental. (B) No, not fundamental.
(238 )किसने यह अनुकूल तर्क दिया कि भारतीय संविधान में वर्णित प्रत्येक मौलिक अधिकार पर भारतीय राज्य द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकने के बावजूद भी ये अधिकार मौलिक है ?
(अ )भारत का सर्वोच्च न्यायालय (ब )भारतीय संसद
(238) Who made a favorable argument that even though the Indian state can ban every fundamental right mentioned in the Indian Constitution, this right is fundamental?
(A) Supreme Court of India (B) Parliament of India
(239 )भारतीय संविधान में वर्णित प्रत्येक मौलिक अधिकार पर भारतीय राज्य द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकने के बावजूद भी ये अधिकार मौलिक है क्योंकि
(अ )ये अधिकार देश के सर्वोच्च विधि अर्थात भारतीय संविधान में वर्णित है।
(ब )ये अधिकार न्याय योग्य माना गया है।
(स )ये अधिकार सर्वसाधारण के लिए है।
(द )भारत के सभी सार्वजानिक अधिकारी से इन अधिकारों पर अमल करने की आशा की जाती है।
(इ )उपर्युक्त सभी
(239) In spite of the fact that every fundamental right mentioned in the Indian Constitution can be banned by the Indian state, these rights are fundamental because
(A) These rights are described in the highest law of the country i.e. Indian Constitution.
(B) These rights are considered justifiable.
(C) This right is for the general public.
(D) All public officials of India are expected to implement these rights.
(E) All of the above
(240 )भारत देश की सर्वोच्च विधि कौन है ?
(अ )भारत के सर्वोच्च न्यायालय की व्याख्या (ब )भारतीय संविधान
(240) Which is the highest law of India?
(A) Interpretation of Supreme Court of India (B) Constitution of India
(241 )भारत के मूल संविधान में मौलिक अधिकारों की संख्या कितनी है ?
(अ )सात (ब )आठ
(241) What is the number of fundamental rights in the original constitution of India?
(A) seven (B) eight
(242 )भारतीय संविधान से किस संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया है ?
(अ )44वें संविधान संशोधन 1978 (ब )42वें संविधान संशोधन 1976
(242) By which constitutional amendment the right to property has been removed from the category of fundamental right from the Indian Constitution?
(A) 44th Constitution Amendment 1978 (B) 42nd Constitution Amendment 1976
(243 )भारतीय संविधान से संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा देने पर अब यह क्या है ?
(अ )साधारण विधिक अधिकार मात्र (ब )कुछ नहीं
(243) What is it now when the Indian Constitution removes the right to property from the category of Fundamental Rights?
(A) Ordinary legal rights only (B) Nothing
(244 )भारतीय संविधान से कौन-सा अधिकार वाला अनुच्छेद मौलिक अधिकारों के अध्याय से हटा दिया गया है?
(अ )संपत्ति के अधिकार वाला अनुच्छेद (ब )कोई अनुच्छेद नहीं हटाया गया है
(244) Which right-of-way article from the Indian Constitution has been removed from the Fundamental Rights chapter?
(A) Article with right to property (B) No article has been deleted
उत्तर -अ ,(अ ,ब ),(अ ,ब ),अ ,अ ,अ ,इ ,ब ,अ ,अ ,अ ,अ
Answer - A, (A, B), (A, B), A, A, A, E, B, A, A, A, A
No comments:
Post a Comment