(740) भारतीय संविधान के अनुसार भारतीय संसद विधि द्वारा कौन सा कार्य नहीं कर सकेगी ?
(क ) किसी राज्य के उसका प्रदेश अलग कर सकेगी।
(ख ) दो या दो से अधिक राज्यों को मिलकर एक नया राज्य बना सकेगी।
(ग ) दो या दो से अधिक राज्यों के भागों को मिलाकर एक नया राज्य बना सकेगी।
(घ ) किसी प्रदेश को किसी राज्य के भाग के साथ मिलाकर यथा राज्य बना सकेगी।
(ड़ ) उपर्युक्त कार्यो के विधेयक के लिए संसद को राष्ट्रपति की सिफारिश की जरुरत नहीं होगी।
(740) According to the Constitution of India, which will Parliament not be able to do by law?
(A) A state can seperate its territory.
(B) A new state can be formed by merging two or more states.
(C) A new state can be formed by merging parts of two or more states.
(D) By combining a state with a part of a state, it can form a state.
(E) The President will not need to recommend the Parliament to the Bill for the above mentioned works.
(741) भारतीय संविधान के अनुसार भारतीय संसद विधि द्वारा कौन सा कार्य नहीं कर सकेगी ?
(क ) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ा सकेगी।
(ख ) किसी राज्य का क्षेत्र घटा सकेगी।
(ग ) किसी राज्य की सीमाओं को बदल सकेगी।
(घ ) किसी राज्य के नाम को बदल सकेगी।
(ड़ ) उपर्युक्त कार्यो के विधेयक के लिए संसद को राष्ट्रपति की सिफारिश की जरुरत नहीं होगी।
(741) According to the Constitution of India, which will Parliament not be able to do by law?
(A) Can increase the area of a state.
(B) Can reduce the area of a state.
(C) change the boundaries of a state.
(D) change the name of a state.
(E) The President will not need to recommend the Parliament to the Bill for the above mentioned works.
(742) भारतीय संविधान के अनुसार संसद के किसी सदन में तबतक किसी राज्य के उसका प्रदेश अलग करने , दो या दो से अधिक राज्यों को मिलकर एक नया राज्य, दो या दो से अधिक राज्यों के भागों को मिलाकर एक नया राज्य, किसी प्रदेश को किसी राज्य के भाग के साथ मिलाकर यथा राज्य बना सकने सम्बन्धित विधेयक नहीं लाया जा सकता है जबतक
(अ ) राष्ट्रपति की सिफारिश न हो। (ब ) सर्वोच्च न्यायालय की सिफारिश न हो।
(742) According to the Constitution of India, till a House of Parliament separates a State from a State, a new State consisting of two or more States, a new State consisting of parts of two or more States, a State. A bill related to a part of a state cannot be brought together, as long as it can be made a state, unless
(A) There is no recommendation of the President.
(B) Not a recommendation of the Supreme Court.
(743) भारतीय संविधान के अनुसार संसद के किसी सदन में तबतक किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाने, किसी राज्य का क्षेत्र घटाने, किसी राज्य की सीमाओं को बदलने व किसी राज्य के नाम बदलने सम्बन्धित विधेयक नहीं लाया जा सकता है जबतक
(अ ) राष्ट्रपति की सिफारिश न हो। (ब ) सर्वोच्च न्यायालय की सिफारिश न हो।
(743) According to the Constitution of India, a bill related to increasing the area of a state, reducing the area of a state, changing the boundaries of a state and changing the name of a state cannot be brought in a House of Parliament unless
(A) There is no recommendation of the President.
(B) Not a recommendation of the Supreme Court.
(744) भारतीय संविधान के अनुसार किसी राज्य के उसका प्रदेश अलग करने , दो या दो से अधिक राज्यों को मिलकर एक नया राज्य, दो या दो से अधिक राज्यों के भागों को मिलाकर एक नया राज्य, किसी प्रदेश को किसी राज्य के भाग के साथ मिलाकर यथा राज्य बना सकने सम्बन्धित विधेयक को सिफारिश करने से पहले राष्ट्रपति इस विधेयक को किसे निर्दिष्ट करता है ?
(अ ) प्रभावित राज्यों के विधानमंडल को (ब ) लोक सभा को (स ) राज्य सभा को
(744) According to the Constitution of India, a new state consisting of two or more states, a new state consisting of two or more states, a new state consisting of two or more states, with a part of a state Together, to whom does the President designate this bill before recommending a bill related to the state?
(A) Legislature of affected states (B) Lok Sabha (C) Rajya Sabha
(745) भारतीय संविधान के अनुसार किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाने, किसी राज्य का क्षेत्र घटाने, किसी राज्य की सीमाओं को बदलने व किसी राज्य के नाम बदलने सम्बन्धित विधेयक को सिफारिश करने से पहले राष्ट्रपति इस विधेयक को किसे निर्दिष्ट करता है ?
(अ ) प्रभावित राज्यों के विधानमंडल को (ब ) लोक सभा को (स ) राज्य सभा को
(745) According to the Constitution of India, to whom does the President specify this bill before recommending a bill related to increasing the area of a state, reducing the area of a state, changing the boundaries of a state and changing the name of a state?
(A) Legislature of affected states (B) Lok Sabha (C) Rajya Sabha
(746) भारतीय संविधान के अनुसार किसी राज्य के उसका प्रदेश अलग करने , दो या दो से अधिक राज्यों को मिलकर एक नया राज्य, दो या दो से अधिक राज्यों के भागों को मिलाकर एक नया राज्य, किसी प्रदेश को किसी राज्य के भाग के साथ मिलाकर यथा राज्य बना सकने सम्बन्धित विधेयक को सिफारिश करने से पहले राष्ट्रपति इस विधेयक को प्रभावित राज्यों के विधानमंडल को क्यों निर्दिष्ट करता है ?
(अ ) प्रभावित राज्यों के विधानमंडल की राय लेने के लिए (ब ) विधेयक को रद्द करने के लिए
(746) According to the Constitution of India, a new state consisting of two or more states, a new state consisting of two or more states, a new state consisting of two or more states, with a part of a state Together, why does the President designate this bill to the Legislature of the affected states before recommending a bill that can be made as a state?
(A) To seek the opinion of the Legislature of the affected States (B) To repeal the Bill
(747) भारतीय संविधान के अनुसार किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाने, किसी राज्य का क्षेत्र घटाने, किसी राज्य की सीमाओं को बदलने व किसी राज्य के नाम बदलने सम्बन्धित विधेयक को सिफारिश करने से पहले राष्ट्रपति इस विधेयक को प्रभावित राज्यों के विधानमंडल को क्यों निर्दिष्ट करता है ?
(अ ) प्रभावित राज्यों के विधानमंडल की राय लेने के लिए (ब ) विधेयक को रद्द करने के लिए
(747) According to the Constitution of India, why the President referred this bill to the Legislature of the affected states before recommending a bill related to increasing the area of a state, reducing the area of a state, changing the boundaries of a state and changing the name of a state. is ?
(A) To seek the opinion of the Legislature of the affected States (B) To repeal the Bill
(748) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार नए राज्य को सम्मिलित करने अथवा वर्तमान राज्य की सीमाओं को बदलने के बाद संसद , साधारण बहुमत से और विधान के सामान्य क्रम से, संविधान में सभी आनुषंगिक परिवर्तन कर सकती है ?
(अ )अनुच्छेद 4 (1) के अनुसार (ब ) अनुच्छेद 4 (2) के अनुसार
(748) According to which article of Indian constitution, after incorporating a new state or changing the boundaries of the existing state, Parliament can make all the relevant changes in the constitution by simple majority and by general order of legislation?
(A) According to Article 4 (1) (B) According to Article 4 (2)
(749) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 4 (1) के अनुसार नए राज्य को सम्मिलित करने अथवा वर्तमान राज्य की सीमाओं को बदलने के बाद संसद , किस प्रकार के बहुमत से और विधान के सामान्य क्रम से, संविधान में सभी आनुषंगिक परिवर्तन कर सकती है ?
(अ )साधारण (ब ) आनुपातिक
(749) According to Article 4 (1) of the Indian Constitution, after incorporating a new state or changing the boundaries of the existing state, Parliament can make all the relevant changes in the constitution, by what kind of majority and by general order of legislation?
(A) Ordinary (B) Proportional
(750) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 4 (1) के अनुसार नए राज्य को सम्मिलित करने अथवा वर्तमान राज्य की सीमाओं को बदलने के बाद संसद , साधारण बहुमत से और विधान के किस प्रकार के क्रम से, संविधान में सभी आनुषंगिक परिवर्तन कर सकती है ?
(अ )सामान्य (ब ) विशेष
(750) According to Article 4 (1) of the Indian Constitution, after incorporating a new state or changing the boundaries of the existing state, Parliament can make all relevant changes in the constitution by simple majority and by what sort of order of legislation?
(A) General (B) Special
उत्तर - सभी सवालों के उत्तर विकल्प (अ) है लेकिन 740 और 741 के उत्तर विकल्प (ड़ ) है।
Answer - Answer to all questions is option (A) but answers to 740 and 741 are option (E).